Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समस्त पोलिंग केन्द्रो तथा बूथों में व्यवस्था 23 मार्च तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण करा लेः डीएम

समस्त पोलिंग केन्द्रो तथा बूथों में व्यवस्था 23 मार्च तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण करा लेः डीएम

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। समस्त पोलिंग केन्द्रो तथा बूथों में रैम्प, बिजली, पेयजल व्यवस्था तथा शौचालय आदि कमी के सम्बंध में समस्त सम्बन्धित अधिकारी उक्त कमियों को 23 मार्च तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण करा ले। जिन केन्द्रो तथा बूथों में शौचालय की नही है तथा मरम्मत के लायक हो तो मरम्मत कराले साथ ही यदि अस्थायी शौचालय बनवा हो तो उन्हें भी बनवा लिया जाये। जिन केन्द्रो में फर्नीचर नही है उन केन्द्रो में फर्नीचर व्यवस्था करा ली जाये। ग्रामीण क्षेत्रो के जिन बूथों, पोलिंग सेन्टरों में शौचालय मरम्मत लायक हो उन्हें ग्राम पंचायते समय रहते पूर्ण कराये।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय, रैम्प ग्राम पंचायत से बनाने के लिए निर्देश दिये तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा शौचालय तथा रैम्प बनवाने केलिए निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ तक जाने के लिए खरंजा , पुलिया आदि दुरुस्त रहे इसके लिए आर0ओ0 से लिखित सूचना ले की बूथ तक जाने का मार्ग दुरुस्त है यदि कोई कमी हो तो ग्राम पंचायत विभाग से उक्त कमी को सही कराले उसके बाद ही लिखित सूचना दे कि मार्ग सही है।सूचना देने के बाद यदि कोई कमी मिलती है तो सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वृद्धा आश्रम में रहने वाले एक भी व्यक्ति छूटने न पाए उनको मतदाता सूची में जोड़ लिया जाये।आने वाले फार्म 6 को फीडिंग कराने के कार्य मे तेजी लायी जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति के0 हरि सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर समस्त उप जिलाधिकारी समेत सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।