हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लोकसभा चुनावों के लिए मतदान कर्मचारियों को आज मण्डी समिति में प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें मतदान कराये जाने की बारीकियां समझायी गईं वहीं प्रशिक्षण लेने आये एक कर्मचारी की गर्मी की वजह से हालत बिगड गई और वह बेहोश हो गया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारी के बेहोश हो जाने से खलबली मच गई।
मण्डी समिति के टीन शेड में आज मतदान कर्मियों को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार शुक्ला, एसडीएम सदर नितिश कुमार व अन्य अधिकारियों द्वारा मतदान में लगने वाली कर्मचारियों की टीमों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को मतदान की बारीकियां व गोपनीयता समझायी गईं तथा इस दौरान मतदान कार्य में लगे कर्मचारियों द्वारा अपनी बैलेट वोट भी डाले गये।
प्रशिक्षण के दौरान एक कर्मचारी मनोहर सिंह अत्यधिक गर्मी के कारण उनकी तबियत बिगड गई और बेहोश हो गये जिन्हें तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल भिजवाया गया।