फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त अनिल कुमार और पुलिस उप महानिरीक्षक लव कुमार ने जनपद के बूथों का भ्रमण कर व्यवस्थायें देखीं। उन्होंने टूण्डला तहसील क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद, ठाकुर वीरी सिंह इण्टर काॅलेज, टूण्डला, प्राथमिक विद्यालय मदावली, प्राथमिक विद्यालय उसायनी तथा नगर क्षेत्र-फिरोजाबाद के प्राथमिक विद्यालय रहना का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की प्रशंसा की। विशेष तौर पर सीसीटीवी0 कैमरे एवं लाइव वेबकास्टिंग के प्रबन्ध और दिव्यांगों हेतु व्हील चेयर के प्रबन्ध को उन्होंने सराहा। मण्डलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिये कि पूर्णतया भयमुक्त माहौल में चुनाव सम्पन्न कराया जाये। इसके लिये शस्त्र जमा कराकर शत प्रतिशत सत्यापन करा लिया जाये। चुनाव में बाधा पहुँचाने की आशंका वाले व्यक्तियों को चिह्नित कराते हुए उन पर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक लव कुमार ने निर्देश दिये कि पुलिस अधिकारी क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहें। उन्होंने निर्देश दिये कि संवेदनशील बूथों की विशेष निगरानी रखी जाये तथा संवेदनशीलता के कारणों पर प्रभावी नियंत्रण किया जाये। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जिला प्रशासन द्वारा किये गये प्रबन्धों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ-साथ उसे इण्टरनेट से कनेक्ट कर सीधे वेबकास्टिंग कराई जायेगी, जिससे बूथ पर हो रही गतिविधियों पर आसानी से तात्कालिक निगरानी रखी जा सकेगी। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी बूथों पर व्हील चेयर का प्रबन्ध किया गया है तथा वालेण्टियर भी सहायता के लिये मौजूद रहेंगे। महिलाओं, वृद्धों, अशक्त जनों की सुविधा के लिये मतदाता एक्सप्रेस के नाम से वाहनों की व्यवस्था की जा रही है। कुछ बूथों को माॅडल बूथ के रूप में चयनित करते हुए उन्हें आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता पर्ची वितरण में सुविधा के लिये परिवार के सदस्यों का विवरण बीएलओ के माध्यम से एक रजिस्टर में अंकन कराया गया है तथा प्रत्येक परिवार को मतदान हेतु आमंत्रण पत्र भी भेजा जायेगा। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने पुलिस व्यवस्थाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, उप जिलाधिकारी टूण्डला कृष्णपाल तोमर, डी.पी.आर.ओ. गिरीश चन्द्र आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।