Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेसी नेता अजय कपूर भाजपा में हो सकते शामिल पूरी तरह से निराधार- सुरेंद्र मैथानी

कांग्रेसी नेता अजय कपूर भाजपा में हो सकते शामिल पूरी तरह से निराधार- सुरेंद्र मैथानी

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज बैठक में जिला अध्यक्ष बीजेपी, सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी तरीके से चलाई जा रही खबर कांग्रेसी नेता अजय कपूर भाजपा में हो सकते हैं शामिल पूरी तरह से निराधार है। सुरेन्द्र मैथानी ने बताया किसी भी प्रकार का शामिल करने की दृष्टि से कोई भी आवेदन अध्यक्ष होने के नाते से हमें प्राप्त नहीं हुआ है। ना ही हमारे पार्टी प्रत्याशी से किसी प्रकार की कोई चर्चा हुई है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी की यह सोची समझी रणनीति का हिस्सा भी हो सकती है। जिससे भाजपा के कार्यकर्ताओं को डिस्टर्ब किया जा सके। पार्टी की व्यवस्था के अनुरूप् किसी को भी पार्टी में शामिल होने के लिए आवेदन/आग्रह की स्थिति में जिला अध्यक्ष, प्रत्याशी, क्षेत्र अध्यक्ष, एवं प्रदेश से संस्तुति उपरांत ही अंतिम निर्णय होता है। यह पार्टी की व्यवस्था (सिस्टम) है और ऐसी किसी भी चर्चा को पार्टी खारिज करती है। ऐसे में चुनाव के समय में सुनियोजित तरीके से और किस कारण से इस प्रकार के वातावरण को बनाकर कांग्रेस क्या लाभ लेना चाहती है, यह तो कांग्रेसी जाने। परंतु भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जानता है कि यह सारी खबरें आधारहीन है और हमारा ध्यान बांटने का एक असफल प्रयास है।