बबुरी/चन्दौली, दीपनारायण यादव। क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात कारणों से लगी आग से कई बीघे गेहूं की फसल व बांस की कोठियां जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड ने अथक परिश्रम कर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बांस की कोठी मे लगी आग से निकली चिंगारी से काट कर रखे गए दो बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग को देख कर ग्रामीणों ने उसे बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन तब तक आग से गेहूं के बोझे जलकर स्वाहा हो गए। इस घटना में इन्द्रेश मौर्य, जयपाल, रामबचन, श्रीधर मौर्य, जोखन मौर्य के दो बीघे के गेहूं के साथ 11बांस की कोठी जल गयी। वहीं क्षेत्र के बनौली गाव में अज्ञात कारणों से लगी आग से छः बीघे की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। खेत से उठते आग की लपटों को देखकर किसानों के हाथ पांव फूल गये। ग्रामीणों की भीड़ ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया। वही सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच किसान मुसाफिर और सुरेश का छ: बीघे का गेहूं पूरी तरह जल गया।