सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सदर विधायक हरीशंकर माहौर की तानाशाही और हठधर्मी के कारण सभी नगर पंचायतों के सभसदों में उवाल है। सभासदों ने विधायक के खिलाफ जंग का विगुल फूंक दिया है। सभसदों ने इसके लिए सासनी मे लहौर्रा रोड स्थित मां कैलादेवी गेस्ट हाऊस में एक आवश्यक बैठक कर रणनीति तैयार की। जिसमें तय किया गया कि यदि विधायक विकास कार्यों में हस्तक्षेप करेंगे तो सभासद आंदोनल की तैयारी करेंगे। इतवार को हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए हाथरस के प्रदीप शर्मा ने कहा कि चेयरमैन और विधायक एक होकर होने वाले विकास कार्यों में रोडा अटका रहे है। जिससे विकास कार्र पंगु हो गया है। रमजान शुरू होने वाले है। शहरों में हैंडपंप खराब पडे है। वहीं जनता को टंकी से मिलने वाला पानी भी मुहैया नहीं कराया जा रहा है। इससे नगर पंचायतों में भ्रष्टाचार की बू आती है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि जिले के सभी नगर पंचयायतों के बार्डों में विकास कार्र रूक गया है। अगर कोई सभासद अपने अधिकारी या चेयरमैन से शिकायत करे तो ईओ साहब या चेयरमैन से बात करने को कहा जाता हैं। जब कि चेयरमैन और ईओ बात सुनने को तैयार नहीं है। ईओ और चेरमैन द्वारा धोखे से सभासदों सभासदों के अधिकारों को छीन लिया गया है। यह सरासर गलत है। क्योंकि प्रमुख सचिव के आदेशानुसार कोई सभासद अपने अधिकार अस्तांतरित नहीं कर सकता है। और न होई सभासदों क अधिकारिों को छीन सकता है। सभासदों ने एकजुट होकर विकास समस्याओं को दूरा करने हेतु अधिकारियों, चेयरमैन, आदि से पहले बात और बाद काम न होने पर आंदोलन की रणनीति तेैयार करने पर विचार किया। इस दौरान हाथरस से नारयण लाल, हरप्रसाद माहौर, भगवान वर्मा, प्रदीप शर्मा, सरेन्द्र चौधरी, निशांत उपाध्याय, प्रमोद शर्मा, सासनी से मुकेश चौधरी, बौबी गुप्ता, अनीता शमा्र, सुमन देवी, मुकेश कुशवाहा, अजय गुप्ता, रितू देवी, विनोद कुमार, हसायन से हिमांशु, श्याम कश्यप, ओम यादव, सुरेश कुशवाहा, कुलदीप दिवाकर, मुरसान से प्रवीन यादव, मोनू, पूरन मिश्रा, विष्णु कुमार, सादाबाद से गुड्डू चौधरी, सतीश चंद्र, श्रीपाल बघेल, प्रवेश पाठक, सिकन्द्राराऊ से पवन गुप्ता, अमर सिंह, इमरान, हिमांशु कुमार, संतोष यादव, एसरन सिंह, मेंडू से भोला पंडित, संतोष कुशहवाा, सोनू शर्मा, सहपऊ से कृष्णपाल सिंह, नागेन्द्र मोहन, सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे। कार्रक्रम का संचालन निशांत उपाध्याय आरआईटी कार्रकर्ता ने किया वहीं कार्रक्रम के मुख्याजक मुकेश चौधरी रहे।