संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरूआत आगामी 01 जुलाई को लखनऊ सहित समस्त जनपदों में आयोजित कराये जायें व्यापक स्तर पर कार्यक्रमः मुख्य सचिव
संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु विभागवार जिम्मेदारियों के दायित्वों का निर्धारण कर माईक्रोप्लान के तहत कार्रवाई करने हेतु मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरूआत आगामी 01 जुलाई, 2019 को लखनऊ में मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों तथा जनपदों में प्रभारी मंत्री के कर-कमलों द्वारा व्यापक स्तर पर आयोजित कराया जाये। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ कार्यक्रम लोक भवन के आॅडीटोरियम में आयोजित कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण के उपायों की जानकारियों से अधिक से अधिक आम नागरिकों को जागरूक कराने हेतु तहसील, ब्लाॅक, कलेक्ट्रेट, सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 एवं अस्पतालों सहित प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स लगवाईं जायें। उन्होंने कहा कि आशा बहुओं को घर-घर भेज कर संचारी रोग नियंत्रण की जानकारियां आम-जन को उपलब्ध कराई जायें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई, 2019 तक गांवों एवं शहरों में सफाई अभियान विशेष रूप से चलाया जाये ताकि किसी भी स्थान पर गंदगी दिखाई न पड़े।
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने हेतु विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभाग विभागवार माईक्रोप्लान के तहत विभागों को दिये गये दायित्वों का निर्वहन समय से सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभागों के प्रमुख सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को अपने विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों की माॅनीटरिंग समय से सुनिश्चित कराना होगा।
आगामी 01 जुलाई, 2019 को शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के कर-कमलांे द्वारा ई0टी0सी0 के चिकित्सकों को टैबलेट का वितरण कराया जायेगा। विभिन्न विभागों के वाहनों का फ्लैग आॅफ कर संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ मा0 मुंख्यमंत्री जी द्वारा किया जायेगा।
जनपद एवं ब्लाॅकध्ग्राम स्तरों पर ‘‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान‘‘ को अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा फागिंग वाहनों का फ्लैग आॅफ, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रैली का आयोजन किया जायेगा। ग्राम विकास द्वारा प्रभात फेरी, साईकिल रैली, श्रमदान तथा सार्वजनिक सभाओं का आयोजन कराकर आम नागरिकों को संचारी रोग नियंत्रक के उपाय एवं जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा बीमार बच्चों की पहचान एवं सहायक उपकरणों का वितरण कराया जायेगा।
संचारी रोग अभियान के तहत सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य नोडल अध्यापक चिन्हित कर जनपद तथा राज्य स्तर पर डायरेक्ट्री तैयार कराने के साथ-साथ स्कूलों के माध्यम से रैली निकलवाना तथा स्कूलों में बच्चों को साफ-सफाई की प्रतिज्ञा दिलवाई जाये। ग्रामों में नालियों की सफाई, जल भराव का निस्तारण, ग्राम वासियों के सहयोग से श्रमदान तथा झाड़ियों को कटवाना, उथले हैण्डपम्पों को लाल रंग से चिन्हीकरण, इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्पध्प्लेटफार्म की मरम्मत आदि कार्य कराये जायें। ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी के बीच वाले तालाबों को अपशिष्ट तथा प्रदूषण मुक्त रखने हेतु आवश्यक कार्य कराये जायें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशान्त त्रिवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » गांवों एवं शहरों में सफाई अभियान विशेष रूप से चलाया जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय