Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांप के काटने से किसान की मौत

सांप के काटने से किसान की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। खेत में खाद डाल रहे किसान के पैर में सर्प ने डस लिया तमाम झाड़-फूंक व इलाज के बावजूद किसान की मौत हो गई। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम मदुरी निवासी जय नारायण सिंह चंदेल 55 वर्ष सोमवार सुबह अपनी पत्नी रेखा के साथ बाजरे की फसल में खाद डाल रहा था। सुबह करीब 10:30 बजे खेत के अंदर मौजूद काले सर्प ने अचानक जयनारायण के पैर में डस लिया। आनन फानन घरवाले जयनारायन को लादकर धमना, दहेली आदिदेव स्थानों में इलाज के लिए भटकते रहे। हमीरपुर जिला अस्पताल में हालत गंभीर होने पर कानपुर ले जाते समय यमुना पुल पर जयनारायन सिंह ने दम तोड़ दिया। सजेती पुलिस ने शबको परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।