Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी हिरासत में

मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। प्रदेश में आये दिन हो रही वारदातों की रोकथाम के लिए एस एस पी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में चलाई गयी वृहद चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस का सामना आज एक शातिर अपराधी से हुआ। पुलिस के आत्मसमर्पण को कहने पर भी उक्त कथित अपराधी द्वारा भागने का प्रयास करने एवं पुलिस पार्टी पर फायर करने पर जवाबी कार्यवाही में शातिर बदमाश घायल हो गया। वहीँ दूसरा बदमाश अँधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की रात्रि को सी.ओ. रवि कुमार सिंह के निर्देश पर घाटमपुर थाना प्रभारी रणबहादुर सिंह अपने हमराहियो के साथ बीरपुर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान घाटमपुर की ओर से एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगे जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो उक्त बाइक सवार हाईवे से रामसारी रोड की ओर की ओर मुढ़ गए परंतु सड़क खराब होने से मोटरसाइकिल फिसल जाने के कारण दोनों बाइक सवार गिर पड़े पुलिस के आत्मसमर्पण को कहने पर आरोप है कि बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी वही दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। पकड़े गए बदमाश का नाम भूरा उर्फ भूरे नट पुत्र आशिक अली निवासी निकट भदान रेलवे स्टेशन नंगला खंगार जनपद फिरोजाबाद बताया है । पकड़े गए बदमाश ने भाग निकले साथी का नाम रफीक उर्फ बांगड़ी निवासी थाना शक्ति जिला कानपुर देहात बताया है पुलिस को मौके से एक 315 बोर का तमंचा और उसमें एक फंसा हुआ मिस कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर, बरामद हुआ और अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है पकड़े गए बदमाश के ऊपर थाना फिरोजाबाद में हत्या हत्या का प्रयास डकैती एनडीपीएस एक्ट समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश कर रही है । पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह जाजपुर चौकी इंचार्ज रवि कुमार दीक्षित सिपाही रितिक सिंह शहबाज खान वह देवानंद मौजूद रहे।