सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकैत में आंगनबाडी केन्द्र पर पढने गई एक 4 वर्षीय मासूम बालिका के दो दिन से लापता हो जाने के बाद आज उसका शव उसके घर के पास ही पोखर में मिलने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड लग गई तथा पुलिस भी पहुंच गई।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकैत निवासी नरसी की 4 वर्षीय पुत्री पिंकी उर्फ भूमि रोजाना की तरह गांव में ही स्थित आंगनबाडी केन्द्र पर गत 31 अगस्त की सुबह गई थी लेकिन लौटकर घर नहीं आयी और बालिका जब शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और तलाश शुरू की लेकिन बालिका का कोई सुराग नहीं लगा तथा परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी और उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी तथा लापता बालिका की गुमशुदगी की सूचना समाचार पत्रों में भी दी गई लेकिन बालिका का कोई सुराग नहीं लगा।
बताया जाता है आज सुबह उक्त लापता बालिका भूमि का शव गांव में ही उसके घर के पीछे स्थित एक तालाब में तैरता हुआ मिला है और शव मिलने से पूरे गांव में भारी खलबली मच गई तथा मौके पर लोगों की भीड लग गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस व बिसावर चैकी प्रभारी संजय राघव पहुंच गये और शव को पोखर से निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। एसआई संजय राघव के मुताबिक बालिका के शव का पोस्टमार्टम पैनल से कराये जाने हेतु सीएमओ को पत्र दिया गया है। बालिका की मौत को लेकर परिजनों द्वारा हत्या की आशंकायें जतायी जा रही हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक उक्त सम्बंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।