घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार परक शिक्षा एवं रोजी-रोटी से जोड़ने के लिए महा विद्यालय प्रबंधक विनय त्रिवेदी के नेतृत्व में महाविद्यालय सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज प्रथम दिन आईआईटी कानपुर से आए वरिष्ठ प्रोफेसर बीवी फणि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत लेफ्टिनेंट विवेक त्रिवेदी द्वारा किया गया। प्रो०फणि ने कहा कि भारत सरकार युवाओं में उद्यमिता की भावनाओं को बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में उद्यमिता कौशल विकास के बहुत सारे अवसर हैं। उद्यमिता के लिए बहुत बड़े प्रोजेक्ट और पूंजी की जरूरत नहीं है, बल्कि आचार पापड़ आदि से भी करोड़ों का टर्नओवर किया जा सकता है। भारत सरकार के उद्योग विभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे एम एस एम ई सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग के उपनिदेशक एसके अग्निहोत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में उद्यमिता के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र व शिक्षक कभी भी उनसे सहयोग प्राप्त कर सकता है। और एम एस एम ई में रजिस्ट्रेशन करा सकता है। वित्तीय संस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय स्टेट बैंक के आलोक श्रीवास्तव ने उद्योग जगत के लिए बैंक की भूमिका एवं ऋण उपलब्ध कराने की जानकारी दी। कालेज प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने कहा कि आज से 400 वर्ष पहले भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में नंबर एक थी आज यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत कम हो गई है। जिसका मुख्य कारण है कि आक्रमणकारियों द्वारा हमारी शिक्षा तकनीक,कौशल एवं विज्ञान को लूटा,एवं नष्ट किया गया। और उसे पुनःस्थापित करने में विशेष रूचि नहीं दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि आज सरकार यदि उद्यमिता की ओर ध्यान दे रही है तो यह बहुत अच्छी बात है। क्योंकि भारत सरकार का सबसे बड़े विभाग रेलवे में मात्र 15 लाख कर्मचारी हैं जो कानपुर जैसे महानगर के एक मोहल्ले की आबादी के बराबर है। यह कैसे मान लिया जाए कि 130 करोड़ आबादी को कोई सरकार नौकरी दे सकती है। आईआईटी कानपुर के शोधार्थी रामस्वरूप भास्कर एवं एस बी ई आर टी सी के प्रबंधक राजेंद्र थपलियाल ने उद्यमिता विकास से जुड़ी बातें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच साझा कर सुझाव दिए। महाविद्यालय संस्थापक आरसी त्रिवेदी ने अतिथियों को धन्यवाद के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किए इस अवसर पर शिव कृति फाउंडेशन लखनऊ एवं रामरेन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।