Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संपूर्ण समाधान दिवस में पांच शिकायतें निस्तारित

संपूर्ण समाधान दिवस में पांच शिकायतें निस्तारित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय तहसील सभागार में आज माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीके पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व की 45 विकास 40 पुलिस 32 विद्युत 12 आपूर्ति की12, कृषि चार चिकित्सा की3 चकबंदी दो एवं शिक्षा, समाज कल्याण व नगरपालिका की एक एक शिकायत प्राप्त हुई। कुल 146 शिकायतों में 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह एसडीएम वरुण पांडे तहसीलदार विजय कुमार यादव नायब तहसीलदार हरिश चंद सोनी ने भी फरियादियों की शिकायतें सुनी। ग्राम कोरिया से आए ग्रामीणों ने शिकायत की की बिना सरकारी मान्यता प्राप्त किए हुए अवैध रूप से स्कूल कोरिया चौराहा सरकारी अस्पताल के सामने चला रहा है। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि विद्यालय दोपहर 12:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक चलता है किसी प्रकार की मान्यता ना होने के बावजूद विद्यालय का निरंतर संचालन किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीण कई बार तहसील दिवस व शिक्षा विभाग एवं उच्चाधिकारियों को शिकायत कर जांच की मांग कर चुके हैं। लेकिन जांच करने जाने वाले कर्मी ले देकर मामला निपटा लेते हैं।