घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर में लगने वाले कजरी मेले का असर मंगलवार को घाटमपुर में भी दिखलाई पड़ा। नगर में मुख्य चौराहे पर सागर कानपुर राजमार्ग पर जगह जगह खुदाई से परेशान लोगो के लिए मंगलवार का दिन भारी जाम के कारण और भी तकलीफ भरा रहा । नगर के चौराहे पर डायवर्जन से मुख्य चौराहे पर लगे भारी जाम से लोगों को घंटो तक जाम में इन्तजार करना पड़ा। प्राप्त विवरण के अनुसार सागर राजमार्ग पर भरुआ कस्वे में तीज का वृहद मेला लगता है, जिससे कसबे में बहुत भीड़ हो जाती है। जिस कारण हमीरपुर भरुआ की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्जन देकर जहानाबाद रोड से निकाला गया। जिसके चलते कानपुर राजमार्ग पर दिन भर भारी जाम बना रहा।
और कुछ ही घंटो में 3 से 4 किमी लम्बी लाइने लगी दिखाई देने लगीं। जाम में सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे, मरीजो, और महिलाओ को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।जबकि ट्रैफिक पुलिस के जवान ट्रैफिक को नियंत्रित करने में पूरी तरह असफल दिखाई दिये। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनो से नगर में जाम दिखाई दे रहा है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस इस ओर ध्यान नही दे पा रही है। पाइप लाइन डाले जाने के कारण हो रही खुदाई से जनता पहले से ही परेशान है। जिम्मेदार सम्बंधित महकमा कान में तेल डालकर जाम के बावस्ता किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रहा है। खासतौर से ऐसे समय में जब कोई एम्बुलेंस जाम में फसी हो और मरीजो के परिजन रोते बिलखते देखे जाए। कही कही तो स्टूडेंट की परीक्षा छूट जाती है छात्र सही समय में परीक्षा केंद्र में नहीं पहुंच पाते हैं।