शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील शिकोहाबाद अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में मंगलवार को सभी लेखपालों ने शासनादेश निर्गत न करने तथा लेखपालों की मांगों के शीघ्र समाधान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर लेखपालों ने शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की मांगों के संबंध में मुख्य सचिव द्वारा 16 जुलाई 2018 व अपर मुख्य सचिव राजस्व के निर्णय नौ जुलाई 2019 के अनुसार शासनादेश निर्गत न करने को लेकर लेखपालों में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर आज संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर लेखपालों ने कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लेखपालों ने 13 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने परिषद, शासन एवं सरकार की वादाखिलाफी एवं अधिकारियों के उपेक्षापूर्ण व उत्पीड़नात्मक व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त की।चेतावनी दी अगर संबंधित बिंदुओं पर यथाशीघ्र शासनादेश निर्गत कराने की कार्यवाही नहीं हुई तो लेखपाल संघ वृहद आंदोलन करने को बाध्य होगा। अंत में ज्ञापन को एसडीएम को सौंपा। इस अवसर पर अवनेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रभान, अजय, कमलेश, धर्मवीर,विवेक, रजत, आशीष, अनवेल, रामकुमार, सीमा, पूनम और कल्पना आदि लेखपाल मौजूद रहे।