संबंधित अधिकारी द्वारा नहीं की जा रही कार्यवाही-ग्राम प्रधान
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत वाकलपुर के राशन डीलर द्वारा पात्र व्यक्तियों को राशन वितरण न किए जाने की शिकायत ग्राम प्रधान एवं अन्य लोगों द्वारा जिलाधिकारी से की गई है। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत वाकलपुर के राशन डीलर द्वारा काफी समय से लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है। राशन डीलर द्वारा राशन की दुकान पर अभी तक किसी भी प्रकार की कार्ड धारकों की सूची भी चस्पा नहीं की गई तथा राशन वितरण रजिस्टर पर फर्जी हस्ताक्षर एवं अंगुठा लगाकर राशन एवं मिट्टी के तेल की खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है। राशन डीलर द्वारा साल में दो या तीन बार ही मिट्टी के तेल का वितरण किया जाता है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि पिछले अक्टूबर माह में भी शिकायत की गई थी, इसके बाद मामला रफा-दफा कर दिया गया। शिकायती पत्र में कहा गया है कि उक्त राशन डीलर द्वारा राशन वितरण के उपरांत ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव एवं संबंधित लेखपाल तथा ग्राम सभा के किसी सदस्य से वितरण प्रमाण पत्र पर आज तक हस्ताक्षर नहीं कराये गए हैं। उक्त राशन डीलर कभी भी वितरण की नियत तिथि माह की 7 एवं 15 तारीख को राशन की दुकान समय से ना खोलकर दोपहर में कभी-कभी खोल कर बंद कर दी जाती है। शिकायत करने वालों में ग्राम प्रधान गजेंद्र यादव उर्फ रोमी के अलावा मंजू देवी, लक्ष्मी, राजवती, सुनीता, सुमन, सावित्री, गिरिजा देवी आदि शामिल हैं । वही ग्राम प्रधान रोमी ने कहा कि राशन डीलर का सहयोग संबंधित अधिकारी द्वारा भी किया जा रहा है तथा उक्त निरीक्षक द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।