Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दून विद्यालय ने किया पुस्तक मेला का आयोजन

दून विद्यालय ने किया पुस्तक मेला का आयोजन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय भव्य पुस्तक मेला का आयोजन किया गया। पुस्तक मेले का उद्घाटन विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. प्रियदर्शी नायक, उपप्रधानाचार्य संजय शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष पूनम कौशिक एवं अभिभावकों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पुस्तक मेले में विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्रों, छात्राओं एवं अभिभावकों ने भ्रमण कर पुस्तकों का अवलोकन किया। विद्यालय में पुस्तक मेले के आयोजन का उद्देश्य अपने शिक्षकों, छात्रों एवं उनके अभिभावकों में अतिरिक्त ज्ञान की वृद्वि करना है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि पुस्तकें ज्ञान का भण्डार होती हैं। प्रत्येक अच्छे साहित्य से हमें कुछ अच्छा सीखने को मिलता है। पुस्तकें हम सभी का मार्गदर्शन करती हैं। पुस्तक मेले में कहानी कि पुस्तकें, आर्ट एंड क्राफ्ट कि पुस्तकें, ड्राइंग की पुस्तकें, खेल से सम्बंधित पुस्तकें कहानी व् उपन्यास की पुस्तकों का भी समावेश था। पुस्तक मेले में अभिभावकों एवं बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों ने पुस्तकों का अवलोकन किया। साथ ही लाभ पाने के लिए उनका क्रय भी किया। पुस्तक मेले का सफलता पूर्वक संपन्न कराने में दून परिवार का योगदान सराहनीय रहा।