कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित 20 ग्रामों के विकास कार्यो हेतु तकनीकी प्रशिक्षण एवं क्षमता सर्वधन कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण के दौरान कहा गया कि जिन गांवों का चयन किया गया है शासन द्वारा प्राप्त गाइड लाइन के आधार पर संबंधित विभागों की योजनाओं का सत्यापन कराते हुए बुकलेट तैयार की जायेगी। जिसके लिए समाजकल्याण अधिकारी विकास सुश्री संतोष पाठक द्वारा गाइड लाइन तैयार कर ली गयी है तथा संबंधित गांव की जांच हेतु गावबार बुकलेट भी बनायी गयी है। कार्यशाला में खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत समाज कल्याण, ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।