राज्यमंत्री ने आशा सम्मेलन का दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ
इस वर्ष से आशाओं को साढ़े सात सौ रू0 प्रतिमाह मिलेगा अतिरिक्त पोत्साहन राशि: राज्यमंत्री
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ईको गार्डन के आडिटोरियम हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कानपुर देहात के अन्तर्गत आशा सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिक राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व विधायक प्रतिभा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने कार्यक्रम में उद्बोधन शुभारंभ संकल्प पत्र व शपथ दिलाकर किया। उन्होंने कहा कि दूर दराज क्षेत्रों में जन-जन तक स्वास्थ्य विभाग के कल्याणकारी योजनाओं, कार्यो को पहुंचाने तथा सरकार द्वारा प्रदत्त कराई जा रही सुविधाओं को लाभाविन्त कराने में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने आशाओं से कहा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सम्मिलित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सम्बन्धी कार्यक्रमों का लाभ ग्रामीण जनता तक पहुंचे तथा वे पूर्ण तरीके से स्वस्थ्य रहे यह जिम्मेदारी बखूबी निभायें। उन्होंने कहा कि आशाओं को सम्मेलनों में दी जा रही स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों, उत्तर प्रदेश सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष से आशाओं को साढ़े सात सौ रू0 प्रतिमाह मिलेगा अतिरिक्त पोत्साहन राशि। उन्होंने कहा कि आशा बहनें गाॅव के प्रत्येक परिवार से परिचित होती है। जिससे वह स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी आसानी से पहंुचा सकती है। विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि जब ग्रामीण क्षेत्र एवं जनता स्वास्थ्य विभाग सहित सरकार के अन्य कार्यक्रमों को भली-भांति जानेगी तथा उसका लाभ देकर समाज स्वस्थ्य और समृद्व होगा तभी जनपद स्वस्थ्य व उन्नतिशील होगा। उन्होंने आशाओं से कहा कि आप सभी लोग हमारे साथ मिलकर जो कार्य कर रही है वह सराहनीय है तथा अपने कार्य को लगन के साथ करे।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा मनुष्य की मुख्य बुनियादी सुविधायें पूरी तरह से दुरस्त रहने से जीवन आनन्दमय हो जाता है। उन्होंने कहा कि आशा बहनें निरास न हो तथा सजग होकर अपने कार्यो को सम्पादित करे तथा देश व समाज में अपना नाम रोशन कर सकती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई आशा को किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो वह हमने मिलकर अपनी समस्या बता सकती है और उस समस्या का निदान अवश्य कराया जायेगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि एएनएम व प्रधान के संयुक्त खाते में माध्यम से शासन से मिलने वाली प्रथम किस्त स्वरूप 5 हजार रूपयें की धनराशि का खर्च न होने के कारण धनराशि शासन को वापस की भेजी जाती है यही नही जिन गांवों में एएनएम व प्रधान द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम में खर्च की जाती है द्वितीय किस्त पुनः 5 हजार रू0 संबंधित गांव को शासन से धनराशि उपलब्ध करायी जाती है लेकिन इस मामले में कई ग्राम पंचायते शिथिलता बरत रही है इस पर अधिकारी भी ध्यान दे। आशाओं से कहा कि आप व धुरी है जिसके इर्द गिर्द बहुत योजनायें घूमती है इसी कडी में जागरूक आशायें इस योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य भी कर रही है और इसके माध्यम से वह आगे भी बड रही है। सरकार भी आशाओं के प्रति गंभीर है हाल ही में प्रदेश सरकार ने साढे सात सौ रू0 प्रोत्साहन के रूप में राशि बढाने का कार्य भी किया है। उन्हांेने कहा कि आशाऐं ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है तथा शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण स्वास्थ मिशन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, कन्या सुकन्या योजना, आयुष्मान भारत योजना आदि योजनाओं को लोगों में बताये तथा उनका लाभ दिलाने में आगे आये। उन्होंने कहा कि जनपद में हर विकास खण्ड व तहसील में मतदता पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है जिसमें मतदाता वोटर आईडी फार्म भरकर बनवा सकते है। उन्होंने कहा कि वृहद रूप से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम किये जायेगे जिसमें सभी आशायें अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करके मतदाता आईडी फार्म जरूर बनवाये। उन्होंने कहा कि पोषण कार्य कार्यक्रम चल रहे है जिसमें भी आशायें अपनी सहभागिता निभा सकती है। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि आशाओं की समस्या हेतु एक तिथि निश्चित कर आशाओं की समस्याओं को सुने तथा उनका निदान भी कराये तथा समय पर उनके मानदेय का भुगतान सुनिश्चत करें इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली न बरती जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि आशाओं के मानदेय को लेकर डीएचएस की बैठक में भी निर्देश जारी करने के साथ साथ समीक्षा की जाती है। मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कहा कि जैसे विकास कार्यो के लिए सचिव, राजस्व कार्यो के लिए लेखपाल वैसे ही स्वास्थ्य से जुडे कार्यो के लिए गांव के लिए आशा ही महत्वपूर्ण कडी है जो कि योजनाओं को हर लाभार्थी तक ले जाती है तथा गांव में परिवार पर स्वास्थ्य संबंधी सेवायें दिलाने में आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस मामले में आशायें गंभीर रहे। आशायें एक वह कडी होती है जिसे हर क्षेत्र की जानकारी रहती है। उन्होंने कहा कि सभी आशायें अपने अपने गांवों व क्षेत्र के अन्तर्गत लोगों को शासन द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दे तथा उन्हें योजनाओं से लाभावित करा सकती है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री, विधायक, जिलाधिकारी, सीडीओ, अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष जोतिषना कटियार, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह, ईओ अकबरपुर देव हूती पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि ने आशा सम्मेलन में आशा संगिनी अमरौधा विकास खण्ड की राजकुमारी को प्रथम, राजपुर से अल्का कटियार को द्वितीय, मैथा से नेहा राजपूत को तृतीय पुरस्कार मिला, इसी कडी में दस विकास खण्डों के तीन तीन आशाओं को प्रथम व द्वितीय व तृतीय पुरस्कार स्वरूप उपस्थित राज्यमंत्री, विधायक, जिलाधिकारी, सीडीओ व सीएमओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Home » मुख्य समाचार » राज्यमंत्री, विधायक, डीएम, सीडीओ ने मुख्यमंत्री जी के संदेश को पढ़ आशाओं को दिया नया संदेश