प्रथम मतदान करने पर मतदाता की मां ने हलुवा पूडी का किया वितरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल निष्पक्ष कराये जाने वाले मीडिया अनुवीक्षण समिति के सदस्य व समाजसेवी केएस चैहान ने मतदान दिवस पर कई बूथों पर गये वृद्धों और विकलांग वोटरों को मतदान कराने में सेवा की। देव समाज की 95वर्षीय मातातुल्य समाजसेविका बलवीर शर्मा को व्हील चेयर पर घर से लेजाकर मतदान केन्द्र तक पहुंचाया। इसके अलावा अभी हालही में वाईपास सजर्री कराये प्रागदत्त, रीढ़ की दर्द से परेशान युवा पत्रकार विजय शंकर कौशल, वरिष्ठ पत्रकार संजय दीक्षित की वृद्ध माता ने भी अपना विगत दिवस मतदान कर हिम्मत व जज्वा दिखाया। युवा सलावतपुर के युवा अमित कुमार ने जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर मतदाता पहचान पत्र बनवाकर प्रथमबार अपना मत का प्रयोग किया। इस खुशी में उनकी माता अन्नपूर्णा देवी ने हलुवा व पूड़ी आदि बनवाकर आस पड़ोस को लोगों को खिलाया। युवा पत्रकार प्रिया गुप्ता ने भी प्रथमबार अपना मतदान किया तथा कहा कि भविष्य में सभी आने वाले चुनाव में अपने मत का प्रयोग करूंगी।