फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोमल फाउंडेशन द्वारा बाल शिक्षा एवं सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संस्कारशाला इंदिरा नगर जलेसर रोड पर किया गया। वहीं बच्चों को पाठ्य एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई।
कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं सूट इंडिया के सहयोग से संचालित संस्कारशाला में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे-मुन्हे बच्चों को ककरऊ कोठी पुलिस चैकी प्रभारी राजेश कुमार ने बच्चों को शिक्षा की महत्वता तथा सुरक्षा संबंधी उपाय और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की। संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि कोमल फाउंडेशन निरंतर गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है। जिससे यह बच्चे शिक्षित होकर हमारे देश व समाज का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में अजय कुमार, शिवम कुमार शंखवार, यशोदा कुमारी, वीरेंद्र कुमार, हृदेश, कामिनी, उपासना, कृष्णा गुप्ता आदि उपस्थित मौजूद रहे।