Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शोक संवेदना में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

शोक संवेदना में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री रविंद्र श्रीवास्तव के घर पहुंचे। परिवार के लोगों से बातचीत की और पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने आज अपना एक बहुत अच्छा सदस्य खो दिया जिसने हमारे सुख-दुख में पूरा साथ दिया। जब कभी हमारे घर में कोई कार्यक्रम होता था तो बखूबी रविंद्र अच्छी तरह से निभाते थे। मुझे लगता है कि कैंसर का इलाज संभव नहीं है क्योंकि इसी की वजह से रविंद्र अब हमारे साथ नहीं है। जब हम सरकार में थे तो हमारा सपना था कि लखनऊ में कैंसर पीड़ितों के लिए एक अस्पताल खुलवाया जाए लेकिन अब हमारी सरकार नहीं है तो कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए अस्पताल नहीं खुल पाया। लेकिन जब भी हमारी सरकार आएगी तो हम सबसे पहले कैंसर पीड़ितों के लिए लखनऊ में एक अस्पताल खुलवा पाएंगे जहां पर हर गरीब का इलाज मुफ्त में हो सकेगा।