Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित हो रहे गरीब- डा०ऊषा यादव

आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित हो रहे गरीब- डा०ऊषा यादव

गोष्ठी आयोजित कर मनायी गयी वर्षगांठ
चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार को भारत सरकार के स्वास्थ्य सम्बन्धी आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना)की, प्रथम वर्षगांठ मनायी गयी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राबर्ट्सगंज लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि कैलाश दूबे तथा नगर पंचायत के चेयरमैन अशोक कुमार बागी रहे।इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि,यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे गरीबों को फायदा हो रहा है।इस दौरान जिला संयुक्त चिकित्सालय की सीएमएस डा० ऊषा यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी के द्वारा गरीबों के लिए चलाई गयी यह एक महत्वपूर्ण योजना है, इसका लोग लाभ उठाये, उन्होंने कहा कि अभी हमें देखने में लग रहा है कि जो इसके असली पात्र है,उनके पास पत्र न होने के कारण उनका कार्ड हम नही बना पा रहे है, जिन्हें आज इस आयोजन के माध्यम से जागरुक किया गया। उन्होंने कहा कि हमने इस योजना के बावत अधिक से अधिक लोगों को आज संदेश पहुंचाया है, कि जब भी बीपीएल सूची गांवों में बने, उसमें पात्र व्यक्ति अपना नाम अवश्य डलवायें, जिससे प्रधानमंत्री अथवा मुख्यमंत्री की चिट्ठी उनके पास आये और हम उनकी सेवा कर सके। इस मौके पर डा० एस. बी. मौर्य, डा० आर. आर. यादव, डा० शैलेन्द्र कुमार, डा० आर. एन. यादव, बाबू शैलेन्द्र यादव, फार्मासिस्ट अनिल कुमार सहित चिकित्सालय के कई डाक्टर व कर्मचारी मौजूद रहे।