इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज जिला अस्पताल में तैनात 108 एंबुलेंस के ड्राइवर हड़ताल पर चले गए। एंबुलेंस की ड्राइवरों ने मांग की है कि हमसे 8 घंटे की जगह 12 घंटे ड्यूटी कराई जाती है और हमें तनखा भी कम दी जाती है। 2012 से हम एंबुलेंस ड्राइवरों के पद पर तैनात हैं लेकिन अभी तक हमारी तनख्वाह नहीं बढ़ाई गई। अगर हमें 8 घंटे की जगह 12 घंटे नौकरी करनी पड़ रही है तो हमारा 4 घंटे का वेतन बढ़ाया जाए। हमारी तनख्वाह की डेट फिक्स की जाए समय पर हमें वेतन दिया जाए यही हमारी मांगे और इन मांगों को अगर पूरा नहीं किया जाता है तो आगे भी हड़ताल जारी रहेगी। इस हड़ताल में इटावा के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह यादव पहुंचे। जहां पर उन्होंने हड़ताल कर रहे एंबुलेंस ड्राइवरों से बात की और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि एंबुलेंस ड्राइवर लगातार जनता की सेवा में जुटे रहते हैं और मौके पर भी पहुंच कर पीड़ितों का इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर आते हैं। अगर उनकी जायज मांगे हैं और उनकी मांगों को उत्तर प्रदेश सरकार पूरी करें।