घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में स्थानीय तहसील सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें पुलिस से संबंधित 26 शिकायतें राजस्व की 14 विकास की 19 विद्युत विभाग की 5 वन विभाग जिला कृषि विभाग पीडब्ल्यूडी आपूर्ति विभाग नलकूप आदि की कुल 81 शिकायती प्रार्थना पत्र संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए। जिसमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया है। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला, उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे, तहसीलदार घाटमपुर विजय यादव, नायब तहसीलदार हरीश चंद सोनी ने भी शिकायतें सुनी। तहसील क्षेत्र के ग्राम इटर्रा से आए ग्रामीणों ने राशन कोटेदार श्याम बाबू वर्मा की शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि कोटेदार राशन कार्ड में दर्ज यूनिट से कम राशन देता है तथा राशन कार्ड में जितना राशन देते हैं उतना ही चढ़ा देते हैं परंतु ऑनलाइन खाद्य एवं रसद विभाग में पूरे यूनिट का राशन चढ़ाया जाता है। शिकायत पर राशन कार्ड निरस्त किए जाने की धमकी देता है खराब मौसम एवं लगातार हो रही वर्षा से परेशान फरियादी घरों से नहीं निकले जिसके चलते संपूर्ण समाधान दिवस सभागार में सन्नाटा नजर आया।