Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जानो बेटी का मोल पर हुई संगोष्ठी

जानो बेटी का मोल पर हुई संगोष्ठी

शिकोहाबाद। रविवार को जनकल्याण महिला समिति की बडा बाजार, रहट गली राजेश कुमार अग्रवाल के आवास पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें जानो बेटी के मोल पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीनू गोयल अध्यक्ष ने की।
इस मौके पर अध्यक्ष मीनू गोयल ने कहा कि आज नवरात्र में बेटियों के प्रति दिखाई जाने वाली आस्था आम दिनों में भी रहनी चाहिए। बेटियों को कोख में ही मारने के जघन्य अपराध से तोबा करें। गुंजन अग्रवाल ने कहा कि आज नवरात्र में बेटियों को रोली.चावल का तिलक कर पूजा जा रहा है। बेटियों के प्रति यह श्रद्धा आम दिनों में भी रहनी चाहिए। प्रिया तोमर ने कहा कि राम.कृष्ण की धरती पर बेटियों को देवी के रूप में पूजा जाता है। वहीं कुछ लोग जन्म लेने से पहले ही कोख में बेटियों का गला घोंटकर जघन्य अपराध कर रहे हैं। विन्नी तोमर ने कहा कि अगर कन्या भ्रूण हत्या बंद नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में कन्याओं के पूजने का संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कैसी आस्था और कैसा विश्वास कि एक हाथ से कन्या पूजन का सामान वहीं दूसरे हाथ से कन्या भ्रूण हत्यां। नेहा अग्रवाल ने कहा कि नारी के विविध रूपों मे कन्याए युवतीए पुत्रवधुए पत्नीए माता.बहिन आदि के बिना हम परिवार की कल्पना नही कर सकते है और जब कन्या भ्रूण हत्या का सिलसिला अनवरत चलता रहेगा तो कहाॅ से आयेगी कन्यायें। कैसे होगा आने वाले समाज का सृजन। यह सोचने की बात है। इस पर गौर करें। इस अवसर पर रीना अग्रवाल, गार्गी तोमर ,मोना महेश्वरी, आभा अग्रवाल, अंकिता चैहान, गौरी अग्रवाल ,प्रीति अग्रवाल, बंदना तोमर, सोनी अग्रवाल, रिंकी वर्मा अंजलि अग्रवाल, राधा अग्रवाल, निधि अग्रवाल, चांदनी अग्रवाल, रिचा गर्ग, वर्षा अग्रवाल, पूनम देवकटे आदि उपस्थित रहीं।