शिकोहाबाद । नगर में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने विजयदशमी के उपलक्ष में शहर में भगवा यात्रा निकाले जाने की घोषणा की थी। जिसके तहत मंगलवार को नगर के सैकडो युवा अपनी- अपनी बाइक व अन्य वाहनों पर सवार होकर नारायण कालेज के मैदान में एकत्रित हुए । जहां पर मुख्य अतिथि हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष श्रीवास्तव ने युवाओं को संबोधित संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया था। इसी उपलक्ष में विजयदशमी के दिन विशाल भगवा यात्रा निकाली जाती है। वही भाजपा के जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति युवाओं में दिख रहा क्रेज इस बात को साबित करता है, कि आने वाला समय फिर से देश व प्रदेश में भाजपा का ही होगा। वही जिला अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी संजय सिंह ने कहा कि भगवा यात्रा हिंदू समाज के मान सम्मान का प्रतीक है। भगवा रंग शोर्य, शांति और सम्मान का प्रतीक है। यात्रा नारायण कॉलेज से प्रारंभ हुई। यात्रा में सभी युवा पूरी तरह से भगवा कपड़ों में नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था मानों किसी तीर्थ स्थल का नजारा हो। गले में युवा भगवा अंग वस्त्र डाले हुए थे और वही हाथो में तलवार लिये जय श्री राम के नारे लगाते हुए अपने अपने वाहनों पर सवार होकर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। भगवा यात्रा दोनों बाजारों से होती हुई स्टेशन रोड़ पर स्थित नेमनाथ मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। इस मौके पर अमन प्रताप सिंह जादौन जिला उपाध्यक्ष ,सुशील यादव ,विशाल गुप्ता नगर अध्यक्ष, विवेक चैहान, आकाश कश्यप ,दीपक पांडे, प्रदीप ठेकेदार ,पवन कश्यप ,अंकित चैहान, दशरथ दिवाकर ,सत्यम चैहान ,सौरभ, ऋषभ चैहान, अमित बघेल, अमित माथुर, शिवम सोलंकी ,सोनू कश्यप, उपदेश शर्मा के अलावा सैकड़ों युवा शामिल रहे।