Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विजय दश्मी पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया शस्त्र पूजन

विजय दश्मी पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया शस्त्र पूजन

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में विजय दश्मी के उपलक्ष्य में ब्रजराज सिंह इंटर काॅलेज के प्रागण में हवन पूजन के साथ शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. चन्द्रसेन जादौन, अध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम व क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम डा. चन्द्रसेन जादौन ने कहा कि आज हमें संगठित होने की आवश्यकता है। जिससे हम अपने समाज का उत्थान कर सकें। कार्यक्रम अध्यक्ष ठा. विश्वदीप सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज ही एक मात्र समाज इस दुनिया में ऐसा है जो हमेशा ही सदैवे दलित, शोषित एवं कमजोर वर्गाो की रक्षा करता है और आगे भी करता रहेगा। इस दौरान संगठन मंत्री योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, रीमेश सिंह वैश, विजय सिंह गौर, राजधाकरे, राघव, विक्रम, ललित जादौन, ठा. राष्ट्रदीप सिंह, पवन जादौन, उदय प्रताप सिंह, बलबंत सिंह धाकरे, विमला सिंह आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। महासभा के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने समस्त आगुंतकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन यादव कुमार तोमर एवं पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने किया।
नंद समाज ने किया शस्त्र-पूजन
टूंडला। नंद समाज टूंडला द्वारा लक्ष्मी नगर कार्यालय पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नंद समाज के नंद राजवंश के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर संयोजक ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि नन्द समाज देश व समाज के लिये मर मिटने का काम करते रहे हैं। शस्त्र पूजन का मतलब है कि नन्द समाज शुरू से ही शस्त्र पूजन करता आया है और आगे भी करता रहेगा। गरीब, वेसहारा व जरूरतमंदों की मदद नन्द समाज समय-समय पर करता रहता है। और आगे भी करता रहेगा। इस दौरान नंद समाज के लोगों ने शस्त्र पूजन विधिविधान के साथ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन स्वरूप ने की तथा संचालन रविशंकर ने किया। इस मौके पर रितेश कुमार नन्दवंशी, जेपी ठाकुर, संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ रिंकू, दिलीप सिंह, अंकित राजौरिया, सुरेंद्र सिंह, अरुण कुमार, देवेंद्र प्रताप सिंह, राकेश चंद्र, कैलाश बाबू, विक्रम सिंह, अवनीश चैधरी, आकाश कुमार आदि उपस्थित रहे।