Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अरूणाचल प्रदेश की अवैध शराब सहित दो लोग गिरफ्तार

अरूणाचल प्रदेश की अवैध शराब सहित दो लोग गिरफ्तार

फिरोजाबाद। अलग-अलग थाना पुलिस ने कई लोगो को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की है।
थाना रामगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान सूचना मिलने पर उनि फतेहबहादुर सिंह ने नूर नगर गली नम्बर तीन से सलीम पुत्र मुन्ना, नईम पुत्र सुलेमान, महराज पुत्र बाबूखाॅ, निवासी नूरनगर, शमसुल पुत्र अब्दुल हसन निवासी हसमत नगर को सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर ताॅश पत्ते खेल रहे थे, माल फड जामा तलाशी से 680 रूपये बरामद किये। उक्त लोगो को सम्बन्धित धारा 13 जी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की। वही दूसरी घटना में थाना नारखी पुलिस उनि मुकेश कुमार की टीम ने एटा रोड पिपरौली की तरफ से आते हुए शिवालय पुत्र विपिन, मुकेश पुत्र रामनाथ निवासी पहाडपुर को 48 क्वाटरों सहित दबोच लिया। वही थाना नगला सिंघी है.का. राधेश्याम छारी गोला अंग्रेजी ठेका शराब की दुकान के पास से कमल सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी ठार हीरा को 20 क्वाटर देशी शराब सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ भी अभियोग दर्ज कर जेल भेजा।
थाना एका पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान शीशिया पुल हजारा नहर पर सधन चैकिंग के दौरान बुलेरो यूपी 82 बाई 7400 को रोककर चैक किया। तो उसमें अरूणाचल प्रदेश की 15 पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए कार में सवार एका के गांव नगला गजू निवासी योगेश कुमार उर्फ केपी पुत्र मिजाजीलाल, शेषवीर उर्फ भोला पुत्र कायम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वही उपेन्द्र उर्फ डम्पी पुत्र रामगोपाल यादव भागने में सफल रहा। थाना मटसैना पुलिस ने फरोल नगर निवासी छोटेलाला पुत्र अनारसिंह, रामवरन पुत्र रामखिलाडी को भी शान्ति भंग की धारा में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है।