प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। प्रयागराज थाना कोरांव अंतर्गत प्रयागराज में आज सुबह एक घायल युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिंटू पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम सिमरिया कल शाम गुरूवार को कोरांव बाजार से अपने घर की ओर जा रहा था तभी कुछ असामाजिक तत्व लड़कों ने बुरी तरह पीट दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी परंतु घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने नान क्राइम रिपोर्ट दर्ज की और उसका उपचार ठीक ढंग से नहीं कराया गया। जिससे आज सुबह उसकी मौत हो गई जब इसकी सूचना गांव वालों को हुई तो वह परिजनों के साथ लाश को लेकर सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जिससे आवा गमन में बाधा उत्पन्न हो गई। इसकी सूचना जब उच्च अधिकारियों को हुई तो आनन-फानन में मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जिससे पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया और पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेने कोशिश की जिससे गांव वाले भड़क गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे पुलिस ने पहले लोगों को समझाने का प्रयास किया। जब वह नहीं माने तब हल्का बल प्रयोग करने कोशिश की जिससे गांव वालों ने पथराव कर दिया। जिससे सीओ सहित कुछ पुलिस वाले एवं महिलाएं घायल हो गई घरवालों को इस बारे में कहना है कि अगर पुलिस समय रहते सही काम करती तो उसका सही इलाज हो जाता, तो यह घटना न घटती परिजनों का कहना है कि जब तक मुलजिम गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक हम लोग चक्का जाम नहीं हटाएंगे। इस घटना से पुलिस की लापरवाही उजागर प्रतीत हो रही है।