राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा पेंशन बहाली को लेकर धरना
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। रावतपुर बस स्टेशन पर ईपीएस राष्ट्र संघर्ष समिति कानपुर मंडल की इकाई द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध, पेंशन बहाली को लेकर धरना एवं प्रदर्शन अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन अमरनाथ माहेश्वरी ने किया। अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार रोडवेज कर्मचारियों के साथ दोहरी नीति निभा रही है सभी विभागों में रिटायरमेंट के बाद पेंशन लागू की गई है लेकिन रोडवेज कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं प्राप्त हो रही है सरकार लंबे चौड़े वादे कर रही है। मंडल के अंतर्गत आने वाले स्थान झांसी, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, बांदा से काफी संख्या में इपीएफ पेंशनर्स उपस्थित हुए। वर्तमान केंद्र की सरकार देश के 65 लाख बयो वृद्ध इपीएफ पेंशनर्स के साथ वादाखिलाफी कर रही है वर्ष 2013 में प्रकाश जावेडकर केंद्र मंत्री भारत सरकार ने कहा था कि यदि वर्ष 2014 में केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हम कोशियारी रिपोर्ट लागू कर देंगे लेकिन बहुमत की सरकार बनाने के बावजूद अपना किया वादा भूल गए। देश के पेंशनर्स अपने-अपने राज्यों में प्रतिदिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। महाराज के बुलढाणा मैं तो नियमित रूप से क्रमिक अनशन चल रहा है 294 दिन हो गये है। लेकिन वर्तमान बीजेपी की सरकार को ना तो कुछ दिखाई दे रहा है और ना ही कुछ सुनाई दे रहा है। फिर भी समय रहते हुए यदि केंद्र सरकार द्वारा मांगों को पूरा नहीं किया गया तो देश के लाखों इपीएफ पेंशनर्स के साथ कानपुर मंडल के भी हजारों इपीएफ पेंशनर्स 7 दिसंबर 2019 को दिल्ली में रास्ता रोको आंदोलन में भाग लेंगे पहुंचेंगे। धरना प्रदर्शन अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी, महासचिव अमरनाथ महेश्वरी, सुंदरलाल पांडे अब्दुल रऊफ शिव शंकर गुप्ता, जहीर अहमद, जय रूप सिंह, कृपाशंकर शुक्ला, नदीम अहमद, चंद्र घोष, किशोर गुप्ता, अब्दुल सत्तार, के पी वर्मा, निर्मल कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।