Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महर्षि वाल्मीकि का जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

महर्षि वाल्मीकि का जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर स्थित महर्षि बाल्मीकि पार्क में महर्षि वाल्मीकि कमेटी कार्यकर्ताओं द्वारा वार्षिक जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संजय सचान को कमेटी की ओर से चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। एवं विशिष्ट अतिथि नवाबगंज कानपुर से आए संजय बाल्मीकि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय सचान ने बाल्मीकि समाज को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने सड़क सफाई व्यवस्था की समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन देते हुए कमेटी को ₹5000 सहयोग राशि के रूप में प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कमेटी अध्यक्ष पूर्व सभासद विजय बाल्मीकि, संतोष भारती, वेश नारायण, सुनील, शिवलाल, सर्वेश सोनकर, राजू भारती, सुनील बख्शी, राकेश, अशोक, ताराचंद, बलभद्र प्रसाद, रामप्रकाश, संतोष भारती आदि लोग मौजूद रहे।