कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एंजेल स्टार म्यूजिक हब एंड रुद्राक्ष एंड एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुति द राइजिंग स्टार यूपी /उत्तराखंड सीजन 2 का दूसरा ऑडिशन डीजीपीजी कॉलेज में संपन्न हुआ। ऑडिशन में 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें से 20 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए सिलेक्ट किया गया। ऑडिशन में प्रतिभागियों की नृत्य कला और गायन कला के हुनर का परीक्षण किया गया। ऑडिशन में जज की भूमिका इंदु ठाकुर डीजे सागर रत्ना शुक्ला और विशाल ने निभाई। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर शुभांशु राठौर, जयप्रकाश और संजय दुबे ने बताया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती प्रतिभा कहीं भी किसी भी छोटे या बड़े शहर में हो सकती है। बस जरूरत होती है उसे एक उचित प्लेटफार्म मिलने की हमने ऐसी ही प्रतिभाओं को उचित मंच देने का प्रयास किया है। और हम महसूस करते हैं कि कानपुर की ऐसी प्रतिभाएं जो मंच के अभाव में दम तोड़ रही थी अब आगे आ रही हैं। जो थोड़े दिन बाद चमकते सितारे के रूप में सबको दिखाई देंगी। इस अवसर पर सहयोगी गण एंकर प्रीति मिश्रा, राहुल, विशाल कुमार, अमित मिश्रा, गौरांग कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।