शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के घोड़ा शमशान घाट रोड स्थित कन्ही की बगीची के परिसर शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में प्रकृति वृद्धि ,सुख समृद्धि के तहत कन्ही की बगीची के परिसर में औषधीय पौधे रोपित किया गये। कार्यक्रम सीताराम शरण की अध्यक्षता में समाज सेवी रामप्रकाश गुप्ता के द्वारा बाल ब्रह्मचारी योगी सद्गुरु ओम प्रकाश महाराज को शिव पुराण ग्रंथ भेंट कर प्रथम पौधा सीता, अशोक ब्रह्मचारी ओम प्रकाश महाराज के द्वारा रोपित किया गया। इस मौके पर महाराज ने पर्यावरण को जागरूक करते हुए कहा कि संस्था का सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। पेड़- पौधे हम सभी को जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सीताराम शरण ने कहा कि प्रकृती से छेड़छाड़ करना भयंकर त्रासदी देखना होता है । इसलिए हम सब लोगों को पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए जन्मदिन या राष्ट्रीय पर्व पर पांच पौधे अवश्य लगाएं। इस अवसर पर राजेश गुप्ता, कर्मवीर सिंह, डा० देवेंद्र वशिष्ठ, मीरा बहन ,लक्ष्मी बहन, ज्ञानेंद्र जैन ,रवीकान्त कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।