घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मुगल रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल के सामने फुटपाथ पर लगी दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लगने से सात दुकानें उसकी चपेट में आ गई। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी से करीब तीन लाख के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटना गुरुवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे की है। जानकारी के मुताबिक मुगल रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल के सामने करीब दर्जन भर दुकानें संचालित है। गुरुवार तड़के करीव साढ़े तीन बजे ये दुकानें बंद थी और दुकान स्वामी अपने अपने घरों में सो रहे थे। तभी अचानक किसी कारणवश एलटी लाइन का तार टूट कर छप्पर में गिर गया और नीचे छप्पर पर बनी दुकानों में आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सलमान ऑटो पार्ट्स, राजेश सविता सलून, पप्पू वेल्डिंग, अनवर पान पैलेस, अनीस टेलर, किशन फर्नीचर, गुंजन चाय की गुमटी आदि दुकान स्वामियों ने बताया कि करीब तीन लाख रुपये का नुकसान आगजनी में हुआ है। उन्होंने बताया कि अगर ऐन वक्त पर व्यवसायियों को खबर नही मिलती तो अनर्थ हो जाता। सभी मौके पर पहुंचे। आगजनी की सूचना थाने को दी गई। सूचना से डेढ़ घंटे देर से पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी आग पर किसी तरह काबू पाने में सफल हो गई । लोगो मे फायर बिग्रेड के देर से आने को लेकर नाराजगी भी नजर आ रही थी।