कानपुरः जन सामना संवाददाता। शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के तत्वावधान में जूही बारादेवी स्थित एस डी हाॅस्पिटल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए 11 नर्सों को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बेटी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि मनोज कुमार प्रजापति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डाॅक्टर दिवाकर प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस समय कानपुर नगर में बेटियों से छेड़छाड़ की घटनाएं अधिक हो गई हैं। हमें समाज को बेटियों के प्रति जागरूक करना है। आज बेटियां बेटों से किसी भी रूप में कम नहीं हैं। हमारी बेटियों ने सेना में अमेरिका के नासा में चंद्रयान मिशन 2 में उत्कृष्ट कार्य कर हमें गौरवान्वित किया है। समारोह में बोलते हुए बुंदेलखंड प्रमोटर कामता प्रसाद ने कहा कि हर बेटी के भाग्य में पिता होता है लेकिन हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती। बेटी हमारे समाज का गौरव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रजापति समाज के अध्यक्ष संघ प्रिय प्रजापति ने की। कार्यक्रम में नर्स रुचि, कृति, अम्बिका, अंजलि, विद्या नेहा, राधा, सुनीता, ज्योति, आराधना को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अरविंद कुमार कुशवाहा, प्रदीप सैनी, शकुंतला देवी, अशोक प्रजापति, संध्या चक्रवर्ती, सिंधुजा मिश्रा, आर्तिका सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।