Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के कैम्प में राज्यमंत्री ने पेंशन योजना की दी जानकारी

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के कैम्प में राज्यमंत्री ने पेंशन योजना की दी जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पीएम.एसवाईएम) एवं नेशनल पेंशन योजना (एनपीएस-ट्रेडर्स) के क्रियान्वयन हेतु दिनांक 30 नवम्बर 2019 से 06 दिसम्बर 2019 तक पेंशन सप्ताह मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना (पीएम-एसवाईएम) एवं नेशनल पेंशन योजना (एनपीएस-ट्रेडर्स) के क्रियान्वयन हेतु दिनांक 30 नवम्बर 2019 से 06 दिसम्बर 2019 तक पेंशन सप्ताह मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। तत्क्रम मे बीते दिवस दिनांक 04 दिसम्बर 2019 को एक कैम्प का आयोजन विकास खण्ड डेरापुर कानपुर देहात में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री इलेंक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 अजीत सिंह पाल ने कार्यक्रम का शुभाराम्भ किया गया। मंत्री जी द्वारा अंसगठित कर्मकारों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना एवं नेशनल पेंशन योजना के बारें में श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी। आयोजित कैम्प में श्रमिकों ने भारी संख्या में पंजीयन कराया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी बब्बन राय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी संजय सिंह, अरविन्द पाण्डेय, विनीत त्रिपाठी, नागेन्द्र यादव, ऐश्वर्य त्रिपाठी, राहुल सिंह, संदीप द्विवेदी एवं सुभाष मिश्रा प्रधान सरगांव बुजुर्ग, राकेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहें।