इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर आज कानपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी ने एक बस में टक्कर मार दी इस हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। वहीं बताया जा रहा है कि बस चालक बस को लेकर रेलवे ट्रैक के माल कॉरिडोर की डीएससी रेल लाइन के पास खड़ा था तभी कानपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी ने बस में टक्कर मार दी बस में सवार दो स्कूल के बच्चे और बस चालक परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है वहीं इस हादसे को देखकर रेलवे प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचा। गनीमत यह रही कि कानपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने समय रहते माल गाड़ी में ब्रेक लगा लिए जिसकी वजह से मालगाड़ी की गति धीमी हो गई। जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। वही सोचने वाली बात यह है कि जिस वक्त रेलवे ट्रैक से बस गुजरी उस वक्त रेलवे का कोई भी कर्मचारी वहां मौजूद क्यों नहीं था। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं घट चुकी है। लेकिन रेलवे प्रशासन लापरवाह बना हुआ दिखाई देता है और जिसके कारण बड़े हादसे होते रहते हैं।