Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोजगार मेले में 604 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजागर

रोजगार मेले में 604 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजागर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का शुभारंभ सहायक निदेशक सेवायोजन, कानपुर मण्डल कानपुर एसपी द्विवेदी द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि रोजगार मेले का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते रहा करेे जिससे कि बेरोजगारों को जानकारी रहे तथा रोजगार मेले में आकर रोजगार पा सके।
रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को प्रभारी एनसीएस पोर्टल सेल आदर्श कुमार एवं प्रभारी रोजगार मेला सेल वीरेन्द्र कुमार एवं मनीष मिश्रा, सतीष पाण्डेय के द्वारा मार्गदर्शन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया। कि इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही 06 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 2825 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि कंपनी मेक आर्गेनिक इंडिया द्वारा प्रतिभागी अभ्यिर्थियो की संख्या 622 में चयनित अभ्यिर्थी 128 तथा इसी प्रकार एलआईसी ऑफ इंडिया, कानपुर द्वारा 235 में 47 चयनित, न्यू यूनीकेयर हेल्थ साॅल्यूशन में 823 में 198 चयनित, ग्रैपी इंटरनेशनल प्रा0लि0 में 114 में 24 चयनित, जेनेवा क्राॅपसाइंस प्रा0लि0 में 298 में 59 चयनित, जी फोर एस सिक्योर साफल्यूशन इंडिया प्रा0लि0 में 733 में 148 चयनित हुए। इसी प्रकार रोजगार मेले में कुल 2825 में 604 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसके अतिरिक्ति कार्यालय के वरिष्ठ सहायक श्याम प्रकाश अग्निहोत्री, पुनीत तिवारी द्वारा रोजगार मेला आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।