कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 शासन/उद्योग निदेशालय द्वारा ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) योजनान्तर्गत ओ0डी0ओ0पी0 की विभिन्न विधाओं से जुडे अकुशल हस्तशिल्पियों/कारीगरों को 10 दिवसीय आवासीय कौशल अभिवर्धन प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग चन्द्र भान सिंह ने देते हुए बताया कि यूटेन्शिल्स (बर्तन) उत्पाद से जुडे जनपद के ऐसे कुशल एवं अकुशल अभ्यर्थियों ने जिन्होंने इस योजना में आवेदन किया है दिनांक 27 दिसम्बर 2019 को साक्षात्कार गठित कमेटी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों से अपील की है कि उपरोक्त तिथि को समस्त मूल अभिलेखों के साथ साक्षात्कार हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में 11ः00 बजे उपस्थित होने का कष्ट करें।