कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। पुलिस लाइन में जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा प्रेस वार्ता की गई बताते चलें कि शुक्रवार व शनिवार को कानपुर में हुई हिंसा में जो लोग भी शामिल थे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा चाहे वो किसी भी पार्टी का हो, किसी भी गुट का हो, किसी भी तंजीम का हो, पुलिस लाइन सभागार मे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कानपुर के एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने बाबू पुरवा और परेड पर हिंसक वारदातें की थी। शनिवार को उपद्रव कार्यों ने यतीमखाना चौकी के बगल में खड़ी गाड़ियों में आग लगाकर पुलिस पर पथराव भी किया था। जिनकी पहचान वीडियो फुटेज और फोटोग्राफ से की गई है उनके पोस्टर बनवाकर चौराहों पर लगाए गए है और सूचना देने वालों को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। उनकी पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी अभी तक पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और कई को जेल भेजा है जो लोग हिंसा में शामिल थे उनके खिलाफ 147, 148, 149, 332, 336, 352, 307, 188, 427/34/109/भा द वि व 3/4पी पी डी एक्ट व 7सी एल ए व 27 आयुध अधिनियम से संबंधित धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है। इस हिंसा में चालीस कांस्टेबल तथा दो एसआई घायल हुए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट इस बलबे हुए नुकसान का आंकलन करवा रहे हैं जिसकी भरपाई हिंसा में शामिल लोगों से की जायेगी।