Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रक से वध हेतु ले जाये जा रहे 26राशि गोवंश बरामद, तस्कर फरार

ट्रक से वध हेतु ले जाये जा रहे 26राशि गोवंश बरामद, तस्कर फरार

इलिया/चन्दौली,  जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा पशुओं की तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने तथा इस कार्य में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में चन्दौली पुलिस लगातार संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग करते हुए कार्यवाही कर रही है। उसी क्रम में  इलिया थाने के उ0नि0 नसीबुद्दीन चौ0प्र0 कस्बा व उ0नि0 कमला कांत पांडेय मयहमराह फोर्स के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर से उन्हे सूचना मिली कि ट्रक न0 WB 23 C 4113 पर धरौली से बरियारपुर के रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल (पण्डुआ) वध हेतु ले जाए जा रहे है।इस सूचना पर विश्वास करते हुए, पुलिस टीम ग्राम बरियारपुर की तरफ जाने वाले मोड पर छिप कर वाहन का इंतजार करने लगी तभी एक ट्रक आती हुई दिखाई दी। जिस पर ट्रक के पास आने पर  पुलिस को देखकर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को बरियारपुर के रास्ते गाड़ी को मोड़ कर भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया थोड़ी दूर आगे जाकर देखा गया कि ट्रक बरियारपुर गांव के तालाब के किनारे रोड़ पर धस गई है जिससे चालक व उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो   गये,पुलिस टीम द्वारा उनकी काफी खोज बीन की गयी परन्तु वो नहीं मिलें। ट्रकों में देखा गया तो 26 राशि गोवंश (जिसमें राशि सांड जिन्दा, चार राशि सांड मृत, दो राशि राशि बैल,दो राशि गाय) क्रूरतापूर्ण तरीके से लादे गये थे। उक्त ट्रक को मय गोवंश थाने पर लाकर गोवंशो को मुक्त कराया गया तथा थाना स्थानीय पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0स0 03/2020 धारा 3/5A /8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।