Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गंगा यात्रा के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

गंगा यात्रा के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

27 जनवरी को जनपद के प्रभारी मंत्री बलुआ घाट पर करेंगे गंगा आरती का शुभारम्भ
चन्दौली। आगामी 27 से 31 जनवरी 2020 तक प्रस्तावित गंगा यात्रा के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने  कलेक्ट्रेट सभागार में  तैयारियों की समीक्षा की इस दौरान अधिकारियों को  गंगा स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई और कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर अवगत कराने का निर्देश दिए। कहा कि 27 जनवरी को बलुआ घाट पर जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा गंगा आरती का शुभारंभ किया जाएगा। उसके लिए पर्यटन विभाग सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ले। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कार्यक्रम को पूरी भव्यता के साथ आयोजित कराया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास विभाग, वन विभाग सहित जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभाग अपना स्टॉल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। गंगा के किनारे गांव में प्रत्येक विभाग की योजनाओं को विशेष रूप से प्रचार-प्रसार करने के साथ ही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    श्री चहल ने सभी संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि 27 जनवरी को कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी लाभान्वित करने का कार्य किया जायेगा इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा प्रत्येक गंगा के किनारे ग्रामों में बृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई करा लिया जाए। जगह-जगह नारे एवं स्लोगन लिखने का कार्य, वॉल पेंटिंग का कार्य पूरा करा ले।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ० एके श्रीवास्तव, प्रभागीय वनधिकारी आशुतोष जायसवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक सुशील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ०एस पी पांडेय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।