इटावा, राहुल तिवारी। थाना सहसो क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुरा गांव में फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर सोए किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी मृतक के परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव का दाहसंस्कार करने जा रहे थे तभी पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना सहसो क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुरा गांव में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया की 45वर्षीय मृतक राजकुमार रोज फसल की रखवाली करने के लिए खेतो पर सोया करता था इसी क्रम में गुरुवार को भी वह रोज की भांति खेतो पर सोया था रात में किसी अज्ञात ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई मृतक के परिजन बिना पुलिस को सूचना दिये उसे सीएचसी चकरनगर ले गए थे जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया उसके बाद मृतक के परिजन उसे जिला अस्पताल में ले आये और वहाँ भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजन उसके शव का दाहसंस्कार करने के लिए ले जा रहे थे तभी पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों से अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। सीओ भर्थना और इंस्पेक्टर सहसो के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।