कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृषकों का शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने का अभियान 8 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक चलाया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 29 फरवरी को जनपद चित्रकूट आगमन पर पीएम किसान के लाभार्थी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण भी किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जनपद के सम्बन्धित बैंकों द्वारा अपनी शाखाओं पर कैम्पों का आयोजन करते हुए शाखा से सम्बन्धित कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण कराया जायेगा एवं प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का कृषकों के समक्ष लाइव स्टीमिंग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद की समस्त बैंक शाखाओं में कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये जायेगें यदि कोई उनके द्वारा भरे गये फार्म मेें त्रुटि पायी जाती है तो उसका निराकरण किया जायेगा। उपरोक्त दिनांक को जनपद की समस्त बैंक शाखाओं में कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास के अधिकारी व कर्मचारी आयोजित कैम्पों में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने समस्त किसानों से अपील की है कि जिनके किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक नही बने है वह अपने पीएम किसान से सम्बन्धित बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड कैम्प में बनवा ले।