कानपुर, जन सामना ब्यूरो। ब्लैक डायमंड की प्रस्तुति जीतू सिंह शो घूमर कटार का आयोजन कल किया जायेगा। जिसकी प्रेसवार्ता के. डी. पैलेस, मकरावर्ट गंज, कानपुर में की गयी। जिसमे संस्था के डायरेक्टर जीतू सिंह ने बताया की कार्यक्रम रंगीलो म्हारो देश, रंगीलो राजस्थान रेतीली धरती पर होवे घूमर कटार जो की (ए कम्पलीट फैमिली मेगा डांसिंग इवेंट है) उत्तर भारत की भूमि कानपुर में राजस्थानी संस्कृति व् सभ्यता के संगम पर आधारित है, जो की राजस्थानी पूर्वजो से चली आ रही है। इस कार्यक्रम की विशेषता यह है की दर्शकों को इस कार्यक्रम में अपने आप को राजस्थान में ही होने का एहसास होता है।
कार्यक्रम के मीडिया हेड अखलाक अहमद ने जानकारी देते हुए कहा की पिछले वर्ष घूमर कटार की अपार सफलता के बाद इस वर्ष घूमर कटार सीजन – 2 आयोजित किया जा रहा है। जिसमे लगभग 40 प्रतिभागी अपनी राजस्थानी कला का प्रदर्शन करेंगी। यह आयोजन दर्शकों का मन मोह लेगा व् सभी को आनन्दित करेगा। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह, सकर वेलफेयर सोसाइटी की डायरेक्टर नूरी शौकत, नन्दरानी ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सलोनिया, प्रोजेक्ट डायरेक्टर इकबाल अहमद, ब्लैक डायमंड के सी.ई.ओ. आयुष शर्मा, राम बाबू गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, सुबोध आर्या, शिवम् केसरवानी, कैडी शर्मा, सुमित, रूप वर्मा, आशीष सिंह, विक्की एव मेराज आलम आदि लोग उपस्थित रहे।