कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समस्त लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने हेतु विषेष अभियान दिनांक 08 फरवरी से चलाया गया। जिसमें कृषकों को 3 लाख की सीमा तक किसान क्रेडिट कार्ड के लिये प्रोसेसिंग डाक्यूमेन्टेसन निरीक्षण शुल्क माफ करते हुये के0सी0सी0 उपलब्ध कराया जाना था। यह कार्यक्रम पी0एम0कि0स0नि0यो0 के वर्षगाॅठ पर आयोजित किया गया। जिसमें कृषि राजस्व एवं विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा 32345 आवेदन पत्र जनपद की 161 बैंक शाखाओं में प्रेषित किये गये। जिसमें से अब तक 20825 आवेदन स्वीकृत किये जा चुके है तथा जनपद की बैंकों द्वारा आज आयोजित कैम्पों में कुल 12556 किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण कृषकों को किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक अकबरपुर, बैंक ऑफ इंडिया, अकबरपुर एवं बैंक ऑफ बड़ौदा विकास भवन माती में स्वयं अपने करकमलों से पी0एम0 किसान के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट का वितरण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषि विभाग एवं बैंक कर्मचारियों को निर्देषित किया गया कि यह प्रकिया निरन्तर जारी रखी जाये और जनपद के सभी पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया जाये ताकि किसानों को कृषि निवेष यथा खाद, बीज एवं कृषि यन्त्र को खरीदने में कोई कठिनाई न हो। किसान क्रेडिट कार्ड में ऐसे किसान जो पशुपालन, मत्स्य पालन करना चाहते है उन्हे भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यही निर्देष दिया गया कि शतप्रतिषत लक्ष्यों की पूर्ति हेतु यह भी आवश्यक है कि हर साप्ताहिक इसकी समीक्षा भी करायी जाये और यदि किसी कृषक को इस सम्बन्ध में कोई समस्या है वह अपनी समस्या हेतु मुझे तथा कृषि विभाग को अवगत करा सकते है। विषेष अभियान के तहत जनपद की विभिन्न शाखाओं द्वारा 12500 किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये गये साथ ही मा0 प्रधानमन्त्री जी के चित्रकूट में होने वाले कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग को बैंकों में कृषकों के समक्ष प्रसारित किया गया। किसान क्रेडिट कार्ड वितरण के समय उप कृषि निदेषक, जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रबन्धक अग्रणी बैंक एवं सम्बन्धित बैंक शाखा के कर्मचारी मौजूद थे।