कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में दिनांक 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे विभिन्न विभागों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए गतिविधियां सम्पादित करायी जानी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला मलेरिया रोग अधिकारी मारूती दीक्षित ने बताया कि आज दिनांक 4 मार्च 2020 को संचारी रोगों से बचाव के लिए राजपुर ब्लाक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 डीके सिंह के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें अध्यापकों, छात्रों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार ब्लाक मलासा के ग्राम मुतेहरापुर एवं अकौड़ी में संचारी रोगों से बचाव के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनबाडी कार्यकत्री, सहायिका विनीता देवी, किरन, प्रीती, मीना आदि लोगों ने भाग किया। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में जगह जगह आशा एवं एएनएम के नेतृत्व में संचारी रोगों से बचाव हेतु बैठकों का आयोजन किया गया। इसमें आशा, एएनएम तथा अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार ब्लाक अमरौधा में दस्तक अभियान हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 आदित्य सचान की उपस्थिति में आशाओं तथा एएनएम आदि का प्रशिक्षण कराया गया।