Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंथ दर्दी विचार मंच ने समाजसेवा के लिये बीबीयों का जत्था बनाया

पंथ दर्दी विचार मंच ने समाजसेवा के लिये बीबीयों का जत्था बनाया

कानपुर। पंथ दर्दी विचार मंच उत्तर प्रदेश (पंथ सेवी बीबीयों का जत्था) की एक बैठक व प्रेस वार्ता हवेली रेस्टोरेंट में हुई। बताया गया कि कानपुर में बहुत सी सभा सोसाइटी आए हैं लेकिन धार्मिक व धर्म के काम करने वाले सभा कोई भी नहीं है इस को मुख्य रखते हुए पंथ दर्दी विचार मंच ने पंथ सेवी बीबीयों का जत्था बनाया जिसमें गुरुवाणी के लंगर, बच्चों की कीर्तन प्रतियोगिता, स्त्री सत्संग कीर्तन प्रतियोगिता धर्म प्रचार आज जो बच्चे अपने धर्म से टूट रहे हैं उनको जोड़ना उनको अपने धर्म के बारे में बताना अपने वीर योद्धाओं की गाथा द्वारा अवगत कराना व शुद्ध वाणी पढ़ना बोलना व सीखना आदि काम का बीड़ा उठाया है। प्रेस वार्ता में प्रधान रजिंदर सिंह नीटा ने कहा कि आज जो भी गुरुद्वारा कमेटियां आपस में मनमुटाव कर रही हैं उनको एक मंच पर बैठकर बातचीत करनी चाहिए और जो भी मसले हैं उन्हें कानपुर की सभा सोसायटी ओं के साथ बैठकर निपटाने की कोशिश करना चाहिए।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पंत सेवी की प्रधान अनमित कौर अन्नू, सलाहकार बलवीर कौर, हरजीत कौर, जसवीर कौर, धार्मिक जत्थेदार प्रीथि पाल सिंह बिल्ला, भूपिंदर पाल सिंह, अमरजीत सिंह भाटिया, चरणजीत सिंह, जसवीर कौर रितु, हरप्रीत सिंह, तेजिंदर पाल सिंह, अविनाश कौर, सरनजीत कौर आदि सैकड़ों मेंबर उपस्थित रहे।