Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मस्जिद में नहीं पढ़ी जायेगी जुमे की नमाज-मुश्ताक अहमद खां

मस्जिद में नहीं पढ़ी जायेगी जुमे की नमाज-मुश्ताक अहमद खां

चकिया चन्दौलीः दीप नारायण यादव। कोरोना वायरस को देखते हुए गुरुवार को शासन के निर्देश पर नगर स्थित जामा मस्जिद चकिया में जमात से नमाज बंद कर दी गई। नमाजे असिर के बाद जामा मस्जिद के सदर मुश्ताक अहमद खां ने जामा मस्जिद चकिया में नमाजियों से अपील किया कि आप लोग कोरोना वायरस को देखते हुए अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ लें। मस्जिद में आज से अग्रिम आदेश तक जमात से नमाज नहीं पढ़ी जायेगी और जुमे की भी नमाज मस्जिद में नहीं होगी। लोगों से अपील किया कि अपने घरों में रहकर इस महामारी से बचे और उन्होने बताया कि कोरोना वायरस की बीमारी इंसान पर एक गहरी संकट है। अल्लाह इस अजाब से बचाएं। और इंसानों पर रहम करें। यह एक अजाब है जो हमारे कुकर्मो का नतीजा है। इसके लिए हमें दुआ भी करनी चाहिए की अल्लाह ताला इस वबाई मर्ज से पूरी इंसानियत की हिफाजत फरमाएं। साथ ही साथ विशेषज्ञों की तरफ से जो हिफाजती तदवीर बतलाई जा रही है। उसपर भी अमल किया जाए। क्यों कि एहतियाती तदबीर अपनाने की ताकीद खुद हदीस से साबित है।