फिरोजाबाद। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते पूरा भारत में लॉकडाउन है। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जिसका सबसे ज्यादा प्रचार करने का दायित्व जन प्रतिनिधियो के ऊपर है। वहीं भाजपा सांसद चंद्रसेन जादौन ने लॉकडाउन का पालन नहीं करते हुए भीड़ में जाकर लोगों को मास्क बाटें।
सुहागनगरी के सांसद चंद्रसेन जादौन गुरुवार को जसराना में पहुंच कर लोगों को कोरोना वयारस से बचाव हेतु मास्क बांटे। लेकिन वे सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भूल गये। उनकी गाड़ी के आसपास लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ के बीच सांसद काफी देर तक मास्क बांटते रहे। न तो लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग किया और ना ही सांसद ने खुद दूरी बनाई। कोरोना के बीच जहां पीएम मोदी लोगों को बचाव के तरीके बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिले के सांसद लॉकडाउन का उल्लंघन कर भीड़ में मास्क बांट रहे हैं। बता दें कि फिरोजाबाद के सांसद चंद्रसेन जादौन ने कुछ दिन पहले अपनी कोरोना को लेकर जांच भी कराई थी। उनकी जांच रिपोर्ट अभी तक प्रशासन के पास नहीं आई है। जिलाधिकारी और सीएमओ लगातार उनकी रिपोर्ट नहीं आने की बात कह रहे हैं।